About Ringworm दाद खाज Tinea Infection, Dermatophytosis,
Summary
<!-- September 2016 link addsजाती हुवी सर्दियों के साथ और जब बसंत अपने चरम पर होता है त्वचा में फंगस रोग लगने की शुरुआत होती है त्वचा के फंगस रोग सर्दियों में शांत हो जाते है वो लोग जिनकी रोग-प्रतिरोधक झमता किसी कारण से कम हो जाती है उन्हें ये रोग हो जाता है रोग-प्रतिरोधक झमता कम होने के मुख्य कारण अंग्रेजी दवाइया का प्रयोग ख़ास कर स्टेरॉयड व एंटीबायोटिक दवाइया और कुपोषण है समझने वाली बात यह है कि खाते-पीते घरो के लोग भी भोजन का ठीक से अवशोषण न होने के कारण कुपोषित हो सकते है जैसे जैसे वातावरण में गर्मी बढ़ती है फंगस जोकि आपके आस-पास किसी सामान पर सुप्त अवस्था में पड़ा हुवा था जाग्रत हो जाता है और उस चीज़ जैसे कंघी के प्रयोग से आपके शरीर पर पहुच जाता है और आपकी शरीर की मरी हुवी कोशिकायो से पोषण ले कर अपनी संख्या बढ़ाता है और फंगस की उपस्थिति से त्वचा में खुजली और चकत्ते पड़ने लगते है और अधिकतर लोगो में यह अपने आप अच्छी साफ़ सफाई रखने पर अपने आप ठीक हो जाता है और कुछ लोग इसका सही इलाज़ कराकर ठीक हो जाते है परन्तु काफी संख्या में ऐसे लोग होते है जो इसका ठीक और पूरा इलाज़ नहीं कराते और रोग जटिल से जटिल होता जाता है इसके लिए कम से कम 3 हफ्ते तक दवा लगानी या खानी होती है पर जादातर लोग अपने आप ही विज्ञापनो में प्रचारित जालिम लोशन, रिंग-गार्ड, बेटिक्स लोशन, मिक्शोडर्म आदि दवाईया लगाने लगते है और जैसे ही खुजली और दाद गायब होता है दवा लगाना बंद कर देते है और रोग कुछ समय के लिए शांत हो जाता है पर कुछ समय बाद फिर से प्रकट होता है और कभी कभी रूप बदल कर आता है और एक बार फिर गलत इलाज़ से रोग गम्भीर से गम्भीर होता जाता है अतः बसंत शुरू होते ही लोगो को साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देनी चाहिये और उन चीज़ो को जो काफी दिन से प्रयोग में नहीं है को अच्छी तरह से साफ़ करके ही प्रयोग में लाये गर्मियों के कपडे भी धो कर प्रयोग करना शुरू करे तव्चा को सूखा रखने की यथासम्भव कोशिश करे. जाघो के आस पास दाद न हो इसके लिये नहाने के बाद एक अंडरवियर पहने और 5 मिनट बाद उसे उतार कर दूसरा अंडरवियर पहन ले इससे वहा पर जरा भी नमी नही बची रहेगी और फंगस को पनपने का मौका नही मिलेगा पुराने समय में लगाया जाने वाला बुकवा भी काफी फायदेमंद साबित होता है As winter goes and Springs starts with increase in temperature the fungus starts to be active and starts infecting skin. Generally fungal diseases of skin become inactive/disappear in winter as fungus needs warmth and moisture to grow up. Those people who got sick during winter and taken allopathic medicines mainly antibiotics and steroids are at a greater risk of getting fungal infection of skin because of decreased immunity to fungal infections. Malnutrition also plays important role in development of fungal skin disease. With increase in temperature, spores of fungus, which may be scattered in your home in dormant state became active and upon reaching on your warm and moist skin became active and starts growing and causing skin itching and rashes on skin. Most of people get free from these fungus by proper hygiene. Some of these people do take appropriate treatment and get free from these fungus. Some of these people who were unable to get cured by himself and takes inappropriate treatment fungus tends to get complicated and complicated. To treat fungus infection successfully one should take at least three weeks of anti-fungal treatment either oral or topical, but most of people starts using advertized products for fungal infection such as Jalim Lotion, B-Tex, etc by own and as the lesions disappears stops using them. Soon or later fungus regrow in same form or different form and again taking inappropriate treatment makes infection complicated and complicated. So it would be very useful if we starts taking precautions as spring season starts with increased general hygiene as well as washing cloths in warm water and try to keep skin dry as much as possible. People should try to dry up properly before wearing cloths after bathing. One should wear one undergarments for few minutes after bathing then remove it and wear another new one so no moisture. Weekly scrubbing the body also helps a lot.
0 Comment here, Say something,....: